अकराबाद में पुलिस मुठभेड़, तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में गोली, लूट के 39,200 रुपये और कार बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। मौके से लूट के 39,200 रुपये, मोबाइल फोन, कार और अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं।

अलीगढ़/जनमत न्यूज। सर्विलांस टीम और अकराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। मौके से लूट के 39,200 रुपये, मोबाइल फोन, कार और अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं।
थाना अकराबाद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार को रोककर पूछताछ की गई। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हाथरस और कासगंज जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके कब्जे से लूट की रकम, एक मोबाइल फोन, कार और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि विगत दिनों आरोपियों ने थाना अकराबाद इलाके के नानऊ-पिलखना रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल उनके पांच अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है।