कोरी बनौधा धर्मशाला में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कि धूमधाम से मनाई गयी 135वीं जयंती
अयोध्या के देवकाली वजीरगंज रोड स्थित कोरी बनौधा धर्मशाला में विश्व रत्न भारतीय संविधान निर्माता बोधसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 135वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

अयोध्या/जनमत। अयोध्या के देवकाली वजीरगंज रोड स्थित कोरी बनौधा धर्मशाला में विश्व रत्न भारतीय संविधान निर्माता बोधसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 135वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हुबराज कोरी रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता राम शंकर कोरी ने किया। जयंती समारोह का संचालन सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष नागेश्वर नाथ कोरी ने किया। इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और सभी को मिठाई खिला कर बाबा साहब कि जयंती कि बधाई दिया।
डा.आम्बेडकर के जीवन परिचय के बारे में बताते हुए बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। जयंती समारोह को बसंत राम कोरी साकेत, राजेंद्र कुमार, उमेश चंद्र कोबिद ऑडिटर धर्मशाला, सरदार कौशल सेवानिवृत्ति इंस्पेक्टर, धर्मशाला उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद कोरी, मुन्नीलाल अनार वरिष्ठ अधिवक्ता, राजू कोरी अधिवक्ता समाजसेवी, आदि सैकड़ो सम्मानित साथी मौजूद है।