हरदोई: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, सामने आई प्रेम प्रसंग की बात; जांच में जुटी पुलिस

उप्र के हरदोई जनपद के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में एक युवक और एक युवती का शव पेड़ के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। दोनों के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

हरदोई: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, सामने आई प्रेम प्रसंग की बात; जांच में जुटी पुलिस
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में एक युवक और एक युवती का शव पेड़ के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। दोनों के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि युवती युवक के साथ चली गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब आम के बाग में पेड़ पर फंदे से युवक और युवती का शव लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गयी।

मृतक युवक ट्रैक्टर चालक था और पड़ोसी गांव के एक के यहां ट्रैक्टर चलाता था। मामले की सूचना पर पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम के साथ जांच की। एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।गांव में चर्चाएं है और बताया जा रहा है कि दोनो का प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती कल लड़के के साथ चली गयी थी।