शादी के महज 14वें दिन ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई हत्या 

मेरठ कांड के बाद औरैया पुलिस ने भी एक ऐसा कांड का खुलासा किया है जिसे देखकर और सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। शादी के महज 14 वें दिन ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को हत्या की सुपारी देकर पति को मरवा दिया।

शादी के महज 14वें दिन ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई हत्या 

औरैया/जनमत। मेरठ कांड के बाद औरैया पुलिस ने भी एक ऐसा कांड का खुलासा किया है जिसे देखकर और सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। शादी के महज 14 वें दिन ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को हत्या की सुपारी देकर पति को मरचा दिया। पति की मौत के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी के साथ साथ सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बतादें कि यूपी के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम सियापुर में आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है। क्योंकि इसी ग्राम की रहने वाली प्रगति यादव की शादी 5 मार्च को दिलीप यादव के साथ हुई थी और प्रगति के घर के पीछे उसका प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव रहता था।
शादी के बाद प्रगति और उसके प्रेमी बबलू यादव ने प्लान बनाकर प्रगति के पति दिलीप की हत्या की सुपारी अछल्दा थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी रामजी नागर को 2 लाख रुपए की देकर हत्या करा दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रगति यादव, प्रगति के प्रेमी बबलू यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रगति यादव के भाई आलोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रगति की शादी प्रगति की मर्जी से दिलीप के साथ 5 मार्च 2025 को हुई थी, और प्रगति के प्रेम प्रसंग के बारे में परिवारजनों को कोई जानकारी नहीं थी। घटनाक्रम के बाद अब परिवारजन प्रगति और उसके प्रेमी को सख्त से सख्त सजा देने की कानून से मांग कर रहे है। वहीं आरोपी प्रेमी बबलू यादव की बहन ने बताया कि उसके भाई के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिवारजन को नहीं है। और अगर उसके भाई का इस हत्याकांड में हाथ है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
वही प्रगति यादव की बड़ी बहन की शादी मृतक दिलीप के बड़े भाई के साथ वर्ष 2019 में हुई थी।

REPORTED BY - ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR