KKR vs RCB: इंतजार खत्म, IPL 2025 का शुभारंभ आज, मैच से पहले जानें दोनों टीमों का प्रदर्शन
क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आईपीएल 2025 का शुभारंभ आज (22 मार्च) से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों का यह यादगार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा।

IPL 2025:क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आईपीएल 2025 का शुभारंभ आज (22 मार्च) से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों का यह यादगार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा। इस बड़े मैच से पहले अगर दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड की बात करें, तो केकेआर का आरसीबी के खिलाफ थोड़ा दबदबा दिखता है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले हुए हैं। इसमें केकेआर ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने 14 मैचों में सफलता पाई है। मैचों में आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 221 रन रहा है, वहीं केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 222 रन का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया है। वहीं, सबसे कम स्कोर की बात करें तो आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 49 रन है, जबकि केकेआर का आरसीबी के खिलाफ सबसे कम स्कोर 84 रन रहा है।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम:
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।
Published By: Satish Kashyap