शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
कोतवाली नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले दो दरिंदों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। कोतवाली नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले दो दरिंदों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी रासीद उर्फ ऋषि को श्याम बिहारी गली मोड़ से और दूसरे आरोपी अब्दुल रकीब उर्फ आर्यन को गायघाट अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। दोनों पर कोतवाली नगर में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है। एसपी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।

Janmat News 
