हाथरस में ​डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या के आरोपी अभिषेक की मुठभेड़ में गिरफ्तारी, गोली लगने से घायल

हाथरस जिलाधिकारी के वाहन चालक राकेश शर्मा की बेटी को इन अपराधियों ने तहसील सदर के सामने बुलट मोटरसाईकिल सवार आरोपीयों ने पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।

हाथरस में ​डीएम के ड्राइवर की बेटी  की हत्या के आरोपी अभिषेक की मुठभेड़ में गिरफ्तारी, गोली लगने से घायल
Reported By: Homesh Mishra,Published By: Satish Kashyap

हाथरस/जनमत:हाथरस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हाथरस पुलिस का अपराधियों को लंगड़ा करने का अभियान निरंतर जारी है। आज सुबह हाथरस गेट पुलिस ने तहसील सदर के सामने एक युवती की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभिषेक के साथ हुई मुठभेड़ में उसके पैर मे गोली लगने से घायल हो गया, अभिषेक को लंगड़ा कर इसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस,अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है ।

हाथरस जिलाधिकारी के वाहन चालक राकेश शर्मा की बेटी को इन अपराधियों ने तहसील सदर के सामने बुलट मोटरसाईकिल सवार आरोपीयों ने पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम सहित 05 टीमों को लगा दिया था ।  घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दयानतपुर नहर पुल से बाईपास की ओर से पुलिस मुठभेड के उपरान्त उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त नवीन पुत्र सुजान सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ के दौरान व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त अभिषेक पुत्र सूरजपाल व  भारत पुत्र सुरेशचन्द्र का नाम प्रकाश में आया था । हाथरस गेट पुलिस टीम कोमुखबिर से मिली सूचना पर दयानतपुर नहर पुल से किंदौली गाँव को जाने वाली पक्की पटरी से एक मोटरसाइकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आ रहे है। उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना हाथरस गेट पुलिस की दयानतपुर नहर पुल से किंदौली गाँव को जाने वाली पक्की पटरी  के पास 02 अभियुक्तगणो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अभिषेक पुत्र सूरजापल उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गये है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।