बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: शादी समारोह से लौट रही कार में लगी आग, 5 की दर्दनाक मौत
जनपद बुलंदशहर के कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम जानीपुर चंदौस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार पुलिया से टकराकर बुरी तरह जल गई।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर के कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम जानीपुर चंदौस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार पुलिया से टकराकर बुरी तरह जल गई। इस भयावह हादसे में कार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। सभी लोग सहसवान (जनपद बदायूं) से मालवीय नगर, दिल्ली जा रहे थे। तभी जानीपुर चंदौस के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और देखते ही देखते कार में आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है।