PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के युवाओं को दी सौगात, 62 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

PM Modi Live: पीएम मोदी ने कौशल दीक्षात समारोह में 62 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की। बिहार के युवाओं को स्किल यूनिवर्सिटी और PM सेतु योजना की सौगात।

PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के युवाओं को दी सौगात, 62 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन
Published By- A.K. Mishra

न्यूज़ डेस्क/जनमत न्यूज़:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार समेत देशभर के युवाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कौशल दीक्षात समारोह (Kaushal Deekshant Samaroh) के दौरान 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की। यह कार्यक्रम देश के कौशल विकास मिशन से जुड़ा हुआ है, जिसमें देशभर की 200 आईटीआई (ITI) संस्थानों के छात्र जुड़े। इनमें बिहार की 50 आईटीआई भी शामिल रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा —“आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि नया भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है। शिक्षा और कौशल विकास, दोनों ही युवा शक्ति के सशक्तिकरण के दो पंख हैं।”

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आने के बाद देशभर में 5 हजार से अधिक नई आईटीआई संस्थान स्थापित की गई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश में PM सेतु योजना की शुरुआत हुई है। इस योजना से आईटीआई संस्थानों को अत्याधुनिक तकनीक और नई मशीनों से लैस किया जाएगा। ट्रेनिंग एक्सपर्ट भी इन संस्थानों से जुड़ेंगे ताकि युवाओं को ग्लोबल स्किल डिमांड के अनुरूप तैयार किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा —“कर्पूरी ठाकुर को सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी ने नहीं, बल्कि जनता ने जननायक बनाया था। आजकल कुछ लोग ‘जननायक’ टाइटल को भी चोरी करने में लगे हैं, बिहार के लोगों को चौकन्ना रहना चाहिए।”

PM सेतु योजना से जुड़ी प्रमुख बातें

  • देश की सभी आईटीआई को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

  • उद्योगों की जरूरतों के अनुसार कोर्स अपडेट किए जाएंगे।

  • स्किल ट्रेनिंग में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी।

  • युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

बिहार को सीधा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं की ऊर्जा और कौशल देश की ताकत है। 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं से बिहार के युवाओं को नई नौकरियां और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।