भारत-नेपाल सीमा पर 35 लाख की नगदी बरामद
भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपये की नगदी बरामद की है।

बहराइच/जनमत न्यूज। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। मामला रुपईडीहा चेकपोस्ट का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध रूप से नगदी की खेप ले जा रहे चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से तीन लोगों से टीम गहन पूछताछ कर रही है। बरामद नगदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीमा पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम कहां से लाई गई थी और इसे नेपाल ले जाने का उद्देश्य क्या था।