मुजफ्फरनगर: कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर सुमित मलिक
मुजफ्फरनगर में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए समाजसेवी सुमित मलिक लगातार दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए समाजसेवी सुमित मलिक लगातार दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। सुमित मलिक का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
भूख हड़ताल पर बैठे सुमित मलिक ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह अपनी भूख हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे।
सुमित मलिक ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और पूरे मामले का खुलासा जनता के सामने किया जाए। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चल रही भूख हड़ताल को लेकर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रही, वहीं मामले को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी रहा।

Janmat News 
