मुजफ्फरनगर में उगाही का खौफनाक खेल: झूठे मुकदमे और 20 लाख की धमकी से टूटा व्यक्ति, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान!
उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुर निवासी इस्तकार की आत्महत्या का मामला जनपद में सनसनी फैलाए हुए है।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुर निवासी इस्तकार की आत्महत्या का मामला जनपद में सनसनी फैलाए हुए है। परिजनों का आरोप है कि झूठे मुकदमे में फंसाने, 20 लाख रुपये की अवैध उगाही और लगातार मिल रही धमकियों के चलते इस्तकार मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था।
इसी दबाव में आकर उसने 19 जनवरी की शाम रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे आस मोहम्मद ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि किन्नर समुदाय से जुड़े कुछ लोग, जिनमें असलम उर्फ चवन्नी जो पूजा के नाम से पहचानी जाती है और एक अन्य किन्नर अठन्नी शामिल हैं, उसके पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
पैसे न देने पर इज्जत मिटाने, समाज में बदनाम करने और जेल भिजवाने की धमकियां दी जा रही थीं, जिससे पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा था।
परिजनों का कहना है कि मृतक के छोटे बेटे राजा की करीब 21 महीने पहले खतौली निवासी नजमा से हुई शादी को आधार बनाकर साजिश रची गई। पहले झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया और फिर समझौते के नाम पर मोटी रकम की मांग शुरू कर दी गई।
घटना के बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं ने रो-रोकर बयान देते हुए आरोप लगाया कि पूजा और अठन्नी लगातार घर आकर दबाव बनाते थे और पैसों के घमंड में पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकियां देते थे। महिलाओं का कहना है कि इसी मानसिक उत्पीड़न ने इस्तकार को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
परिजनों ने यह भी दावा किया है कि असलम उर्फ चवन्नी पूजा बनकर जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र में बधाई मांगने का काम करती है और इसी पहचान व नेटवर्क का इस्तेमाल कर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल यह मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है और पीड़ित परिवार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Janmat News 
