रामनगरिया मेला: सुविधाओं और सुरक्षा को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता, विभिन्न समितियों का गठन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

रामनगरिया मेला: सुविधाओं और सुरक्षा को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता, विभिन्न समितियों का गठन
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहगढ़/जनमत न्यूज़। फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी रामनगरिया मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी करते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया है, जो मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करेंगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेले की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निम्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें सांस्कृतिक समिति, निविदा आमंत्रण समिति, दुकान/भू-आवंटन समिति, आय-व्यय समिति, अस्थायी शौचालय समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, सफाई समिति, यातायात/परिवहन समिति, विकास प्रदर्शनी समिति, खाद्य सामग्री समिति, कानून व्यवस्था समिति और मीडिया सेल समिति। इन समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मेले के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें।

जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल व्यवस्था पूर्व की भांति सुचारू रखी जाएगी, जबकि विशेष पर्वों पर नगर पालिका की ओर से वाटर टैंकर लगाए जाएंगे। बिजली व्यवस्था के तहत मेले में लगाए जाने वाले सभी केबल इंसुलेटेड होंगे और उच्च गुणवत्ता का साउंड सिस्टम लगाया जाएगा।

खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था, वालेंटियरों के लिए यूनिफॉर्म तथा कैंप कार्यालयों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। पैंटून पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग के साथ “पानी गहरा है” का चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश दिए गए।

मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही रोटेशनल प्रणाली के तहत मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता और उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में एन्टी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बीमारी फैलने की कोई आशंका न रहे। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस बार का रामनगरिया मेला सुविधाओं और सुरक्षा की दृष्टि से पहले से अधिक व्यवस्थित और बेहतर होगा।