बहराइच में गाजी मजार पर चादर चढ़ाकर विवादों में घिरे भाजपा नेता जमाल सिद्दीकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिन विदेशी आक्रांताओं को देश विरोधी ताकत बताया गया था, उन्हीं में से एक सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने चादर चढ़ाई,

बहराइच में गाजी मजार पर चादर चढ़ाकर विवादों में घिरे भाजपा नेता जमाल सिद्दीकी
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिन विदेशी आक्रांताओं को देश विरोधी ताकत बताया गया था, उन्हीं में से एक सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने चादर चढ़ाई, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में दिए अपने एक बयान में विदेशी आक्रांताओं के 'महिमामंडन' को अस्वीकार्य बताते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना राष्ट्र के प्रति अपराध है। वहीं दूसरी ओर, जमाल सिद्दीकी का गाजी मजार पर चादर चढ़ाना और जियारत करना भाजपा के अंदर भी सवाल खड़े कर रहा है।

मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर जमाल सिद्दीकी ने कहाकि “जो मदरसे चंदे पर आधारित हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है। यह कार्रवाई सभी मदरसों पर नहीं है।” धार्मिक पहचान को लेकर दिए गए बयान में कहाकि “धरती पर पहले सनातन था, फिर इस्लाम आया। इसका अर्थ है कि हम सब पहले सनातन धर्म में थे, बाद में इस्लाम अपनाया। हम सभी श्रीराम के वंशज हैं।”

जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रणवीर सिंह पठानिया द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा “वो शायद भांग पीकर ऐसा बयान दे रहे होंगे। मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं।” जमाल सिद्दीकी के इस दौरे और उनके बयानों से भाजपा के अंदर विचारधारा और नेतृत्व में स्पष्ट मतभेदों की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।