सरकार के कथनी और करनी में बड़ा अंतर : अविनाश काकड़े

आज तमाम राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रही हैं, जबकि सरदार सेना एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, नौजवानों और अन्याय के शिकार लोगों की आवाज बनकर काम करती है।

सरकार के कथनी और करनी में बड़ा अंतर : अविनाश काकड़े
REPORTED BY -ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। जिले के रुपौधा स्थित सीता वाटिका लॉन में सरदार सेना द्वारा आगामी जनहित संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में सरदार सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार सेना के प्रधान संरक्षक अविनाश काकड़े नागपुर, महाराष्ट्र से पहुंचे। उन्होंने महापुरुषों को नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने वर्तमान सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “सरकार के कथनी और करनी में बहुत अंतर है।”

उन्होंने कहा कि आज तमाम राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रही हैं, जबकि सरदार सेना एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, नौजवानों और अन्याय के शिकार लोगों की आवाज बनकर काम करती है। उन्होंने कहा कि सरदार सेना न बिकने वाली है और न झुकने वाली, बल्कि यह जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए बनी है।

अविनाश काकड़े ने आगे कहा कि डॉ. आर.एस. पटेल के नेतृत्व में सरदार सेना निरंतर मजबूत हो रही है और आने वाले समय में यह देश की राजनीति में एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार जनता को गुमराह कर रही है और उसे लूटने का काम कर रही है।”

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील पटेल फौजी, चंद्रभान सिंह उर्फ टिंकू बाबा, मुन्ना मैनेजर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।