संभल से रामब्रेस यादव की रिपोर्ट —
संभल/जनमत न्यूज। जनपद संभल के बबराला थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलवाड़ा गांव में प्रधानी की पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। विवाद ने देखते ही देखते पथराव और फायरिंग का रूप ले लिया। फायरिंग के दौरान गोली लगने से वर्तमान प्रधान मीरा देवी की सास एवं राशन डीलर 65 वर्षीय प्रेमवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों से दो लोग गोली लगने से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फायरिंग में वर्तमान प्रधान के पति पवन तथा दूसरे पक्ष का देवेश घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं, जिनमें एसओजी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस शामिल है। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व वर्तमान प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने विकास कार्यों की शिकायत कर जांच कराई थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच रंजिश बढ़ती चली गई और अंततः यह विवाद हिंसक टकराव में बदल गया।
पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।