अमेठी में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

अमेठी में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —

अमेठी/जनमत न्यूज़। जनपद अमेठी में नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग–अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 3 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका। पूछताछ में उनकी पहचान पवन कुमार यादव निवासी पिलाई मजरा निमडी, थाना इनायतनगर, जनपद अयोध्या तथा हरिश्चंद्र यादव निवासी महुली, थाना बल्दीराय, जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही मोटरसाइकिल के कागजात न दिखा पाने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

इसी क्रम में थाना गौरीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हनुमान सिंह निवासी अबादमऊ मजरा हरदो, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।