अवैध वसूली के खिलाफ टेंपो चालकों का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
शहर के टेंपो चालकों ने सोमवार को राणा नगर स्थित टेंपो स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

रायबरेली/जनमत न्यूज । शहर के टेंपो चालकों ने सोमवार को राणा नगर स्थित टेंपो स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित चालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। चालकों ने आरोप लगाया कि पहले अधिकृत रसीद के नाम पर 30 रुपये प्रति टेंपो वसूला जाता था। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद यह वसूली कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। लेकिन अब दोबारा वसूली शुरू कर दी गई है और अब 35 की जगह सीधे 80 रुपये प्रति टेंपो वसूलने लगे हैं।
चालकों का कहना है कि रोजाना की इस जबरन वसूली से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। महंगाई के इस दौर में इतनी बड़ी राशि देना उनके लिए असंभव हो गया है। चालकों ने चेतावनी दी कि अगर अवैध वसूली पर तत्काल रोक नहीं लगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
चालकों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराते हुए राणा नगर टेंपो स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए, ताकि गरीब टेंपो चालकों को राहत मिल सके।