एलडीए जमीन घोटाले पर हाईकोर्ट सख्त, एक साल से दबे मामले में मांगी रिपोर्ट
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में हुए करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्राधिकरण से रिपोर्ट तलब की है।
लखनऊ/जनमत न्यूज। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में हुए करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्राधिकरण से रिपोर्ट तलब की है। यह घोटाला गोमती नगर विस्तार योजना के अंतर्गत गलत तरीके से जमीन आवंटन से जुड़ा है।
क्या है मामला:
-
एलडीए के अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी प्लॉट अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर आवंटित किए।
-
यह घोटाला 2020 से 2024 के बीच हुई एक आंतरिक जांच के दौरान सामने आया था।
-
जांच में यह भी सामने आया कि गोमती नगर विस्तार योजना के तहत नियमों को ताक पर रखकर प्लॉट बांटे गए।
-
20 से ज्यादा अधिकारी घोटाले में संलिप्त पाए गए, जिन पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
हाईकोर्ट की सख्ती:
-
एक साल से दबी पड़ी जांच रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है।
-
कोर्ट ने पूछा है कि अभी तक रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया और दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब यह मामला गंभीर मोड़ ले चुका है। प्राधिकरण और सरकार पर अब दबाव है कि रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाए।

Janmat News 
