नगरपालिका ने शासनादेश को बताया अवैध, बी-2 बाजार पर चला बुलडोजर, गरीबों का टूटा सपना
देर शाम हुए इस अभियान में अपर जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित बी-2 बाजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने रोजगार दिया था, लेकिन नगरपालिका ने बुलडोजर चलाकर हमारी आजीविका छीन ली।”
बहराइच/जनमत न्यूज। शहर में सोमवार देर शाम नगरपालिका प्रशासन ने बी-2 बाजार पर बुलडोजर चलाकर गरीबों की रोज़ी-रोटी छीन ली। यह वही बाजार है जिसे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत निवर्तमान डीएम दिनेश चंद्र और सीडीओ कविता मीना के निर्देशन में स्थापित किया गया था। इस कार्रवाई ने न सिर्फ सैकड़ों दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया, बल्कि शासन के निर्देशों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बी-2 बाजार की स्थापना गरीब महिलाओं और स्वरोज़गार समूहों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई थी। लेकिन नगरपालिका ने शासन के आदेश को अवैध बताते हुए अचानक बुलडोजर चलवा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना और नोटिस के यह कार्रवाई की, जिससे दुकानदारों में भारी आक्रोश है।
देर शाम हुए इस अभियान में अपर जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित बी-2 बाजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने रोजगार दिया था, लेकिन नगरपालिका ने बुलडोजर चलाकर हमारी आजीविका छीन ली।” कई दुकानदारों की दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं, जबकि उनका सारा सामान नष्ट हो गया।
गौरतलब है कि बी-2 बाजार का मॉडल इतना प्रभावी था कि कई देशों के राजदूतों ने भ्रमण के दौरान इसकी सराहना की थी। बाजार में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद, स्वच्छता व्यवस्था और आत्मनिर्भरता के प्रयासों की देशभर में चर्चा थी। अब इस बाजार के ध्वस्त होने से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उद्देश्यों को भी गहरा झटका लगा है।
स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने इस कार्रवाई को “गरीबों पर प्रशासनिक ज्यादती” बताया है। उनका कहना है कि यदि भूमि या निर्माण को लेकर कोई विवाद था, तो समुचित वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी। इस घटना के बाद जिले में आक्रोश और असंतोष का माहौल है।

Janmat News 
