इंडस्ट्रियल एरिया में चाय-समोसे की आड़ में चल रहा था नशे का धंधा, सण्डीला पुलिस ने किया भंडाफोड़
सण्डीला थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक चाय-समोसे की दुकान की आड़ में चल रहे नशे के अवैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। दुकान से भारी मात्रा में शराब, गांजा और अन्य नशीली सामग्री बरामद की गई।

हरदोई/जनमत न्यूज। सण्डीला थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक चाय-समोसे की दुकान की आड़ में चल रहे नशे के अवैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। दुकान से भारी मात्रा में शराब, गांजा और अन्य नशीली सामग्री बरामद की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सण्डीला पुलिस ने छापेमारी की और मौके से आरोपी रामसागर निवासी रैसों, थाना कछौना को गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 270 क्वार्टर देशी शराब, 2 किलो 60 ग्राम गांजा और 68 पैकेट अन्य नशीली सामग्री बरामद की। इसके साथ ही आरोपी के पास से 50 हजार 500 रुपये नगद भी जब्त किए गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। उसके खिलाफ कछौना थाने में 4 और सण्डीला थाने में भी 1 मुकदमा पहले से दर्ज है।
सण्डीला पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहना मिल रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।