पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की की निर्मम हत्या
जनपद के थाना मानपुर क्षेत्र के नसीरपुर देवकलिया में कुछ दिन पहले एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा खोजबीन की गई। इस दौरान युवक का शव जनपद बाराबंकी के शारदा नहर में उतराया हुआ बरामद किया गया।

सीतापुर/जनमत। जनपद के थाना मानपुर क्षेत्र के नसीरपुर देवकलिया में कुछ दिन पहले एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा खोजबीन की गई। इस दौरान युवक का शव जनपद बाराबंकी के शारदा नहर में उतराया हुआ बरामद किया गया। जिसकी पुष्टि उसके भाई द्वारा की गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान उसके गले पर काफी जख्म देखे गए।
वहीं पुलिस जांच में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें युवक की हत्या उसके पत्नी द्वारा करवाई गई थी। बतादें कि मृतक की पत्नी नेहा के संबंध गांव के बादशाह आलम के साथ थे। जिससे पति और पत्नी में अक्सर विवाद रहता था। जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर गैर जनपदीय हत्यारा रवि को एक लाख रुपए का लालच देकर अपने पति का चाकू से गला कटवाकर हत्या करवा दी। उसके बाद उसका शव पास के शारदा नहर में फिकवा दिया। किसी को शक न हो इसके लिए पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी। फिलहाल पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर एक अदद चाकू आलाकत्ल व मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर बरामद हुआ है। शेष कार्यवाही प्रचलित है।
REPORTED BY - ANOOP PANDEY
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR