औरैया: युवक पर दरोगा ने बरसाए थप्पड़ व लात घूंसे, वीडियो देखते ही एसपी ने किया लाइन हाजिर
उप्र के औरैया जनपद में दरोगा की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाराज़ दरोगा जी युवक को थप्पड़ व लात घूंसे मारते हुए दिख रहे हैं।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में दरोगा की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाराज़ दरोगा जी युवक को थप्पड़ व लात घूंसे मारते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली के दरोगा रामपुत्र सिंह का कहर अटसू नगर पंचायत ईओ के सामने वीडियो बना रहे युवक पर टूट गया और दरोगा जी युवक पर थप्पड़ व लात घूंसे की बारिश कर दी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईओ के सामने दरोगा जी युवक को पीटते रहे लेकिन ईओ साहब ने या वहां मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए औरैया पुलिस अधीक्षक ने दरोगा रामपुत्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

Janmat News 
