नेशनल हाइवे पर बोलैरो का टायर फटने से 2 लोगों की मौत, 8 जख्मी जिसमें 4 गम्भीर

लखनऊ शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट गया। जिससे बोलेरो सड़क पर पलट गई। बोलैरो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग जख्मी हो गए।

नेशनल हाइवे पर बोलैरो का टायर फटने से 2 लोगों की मौत, 8 जख्मी जिसमें 4 गम्भीर
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत। उत्तर प्रदेश के हरदोई में लखनऊ शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट गया। जिससे बोलेरो सड़क पर पलट गई। बोलैरो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग जख्मी हो गए। जिनमें से चार लोगों को हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह सभी लोग बघौली थाना इलाके से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
बतादें कि तेज रफ्तार का कहर कछौना थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर मतुआ गांव के सामने देखने को मिला है। यहां पर कासिमपुर थाना इलाके के जमसारा गांव निवासी कमलेश अपनी लड़की की बरीक्षा करने बघौली थाना क्षेत्र के ककेडा निवासी सीताराम के यहां गए थे।सीताराम के पुत्र कमल किशोर की बरीक्षा कार्यक्रम करके बोलेरो पर सवार होकर यह लोग वापस अपने गांव जा रहे थे। मतुआ गांव के सामने बोलेरो का टायर फट गया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और करीब 200 मीटर तक घिसटते हुए पलट गई।

इस हादसे में बोलेरो से एक व्यक्ति पुल के नीचे जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो के नीचे दबकर एक बच्चे की भी मौत हो गई। इस बोलेरो में बच्चों को मिलाकर कुल 12 लोग बताए गए हैं। जिनमें से आठ लोग जख्मी हो गए। गंभीर हालत में चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में मरने वालों की पहचान श्याम प्रकाश 35 वर्ष पुत्र बद्री प्रसाद निवासी जमसारा थाना कासिमपुर व 6 साल का योगेश पुत्र कंचनलाल निवासी जमसारा के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहयोग से बोलेरो को सड़क के किनारे कराया। इस दौरान काफी देर तक रूट डायवर्ट रखा गया। घटना से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।