अयोध्या में पांच शातिर एटीएम चोर गिरफ्तार, फेवीक्विक और फर्जी हेल्पलाइन से करते थे ठगी

अयोध्या में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले बिहार के पांच शातिर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

अयोध्या में पांच शातिर एटीएम चोर गिरफ्तार, फेवीक्विक और फर्जी हेल्पलाइन से करते थे ठगी
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। रामनगरी अयोध्या में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले बिहार के पांच शातिर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूराकलंदर पुलिस ने शिवदासपुर चौराहे से गिरोह के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, ठगी में प्रयुक्त एक कार और फेवीक्विक बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एटीएम में कार्ड डालने की जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे, जिससे खाताधारक का कार्ड मशीन में फंस जाता था।
इसके बाद मशीन पर गिरोह का सदस्य अपना फर्जी हेल्पलाइन नंबर चिपका देता था। परेशान खाताधारक जब उसी नंबर पर कॉल करता, तो आरोपी खुद को बैंककर्मी बताकर पिन कोड पूछ लेते थे। पिन कोड मिलते ही उनके खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए जाते थे।

इसके अलावा मौका मिलते ही गिरोह सदस्य एटीएम कार्ड की अदला-बदली भी कर लेते थे। इस तरह दर्जनों लोगों को लाखों रुपये की चपत लगाई गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी ने जनता से अपील की है कि एटीएम में कोई तकनीकी दिक्कत आने पर किसी अनजान नंबर पर कॉल न करें और तुरंत बैंक अथवा पुलिस को सूचना दें।