बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड, स्टार रेडियोलॉजी सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की जांच शुरू

जनपद के भोपा क्षेत्र स्थित स्टार रेडियोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के इलाज करने और फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड, स्टार रेडियोलॉजी सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की जांच शुरू
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद के भोपा क्षेत्र स्थित स्टार रेडियोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के इलाज करने और फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार सेंटर पर बिना अनुमति अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे और फर्जी रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। जांच में पाया गया कि सेंटर पर नियमित रूप से कोई प्रशिक्षित चिकित्सक मौजूद नहीं रहता। रजिस्टर्ड डॉक्टर केवल दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक ही बैठते हैं, जबकि पीड़ित का अल्ट्रासाउंड बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के कर गलत रिपोर्ट बना दी गई।

पीड़ित का कहना है कि उसके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। इस लापरवाही से उन्हें मानसिक और शारीरिक तनाव झेलना पड़ रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बोर्ड गठित कर स्टार रेडियोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।