हेलमेट पहनें, जान बचाएं” — एसएसपी संजय वर्मा की अपील के बाद मुज़फ्फरनगर में सख्त हुआ यातायात अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आमजन से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही, तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनना सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रहा है,
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुज़फ्फरनगर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आमजन से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही, तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनना सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रहा है, जिसके चलते हर साल सैकड़ों परिवार अपनों को खोने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
एसएसपी संजय वर्मा ने वर्ष 2025 के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि बीते वर्ष जिले में कुल 470 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक संख्या दोपहिया वाहन चालकों की रही, जिनमें अधिकांश ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
इन चिंताजनक आंकड़ों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़क हादसों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। एसएसपी की अपील के अनुसार अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभियान को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पहले चरण में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए चेतावनी दी जाएगी, जबकि दूसरे चरण में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान चालान काटने या लोगों को परेशान करने के उद्देश्य से नहीं है, बल्कि आमजन की सुरक्षा और जान बचाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें और सभी यातायात नियमों का पालन करें।
एसएसपी ने विश्वास जताया कि यदि लोग स्वयं जिम्मेदारी समझें और नियमों का पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है और अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

Janmat News 
