महिला ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम

33 वर्षीय अनीता देवी, पत्नी नरेंद्र कुमार, ने रात लगभग 11 बजे अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। अनीता की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी

महिला ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गुमान सिंह का पुरवा, मजरा ओनई जंगल में सोमवार देर रात एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और हर कोई स्तब्ध रह गया।

जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय अनीता देवी, पत्नी नरेंद्र कुमार, ने रात लगभग 11 बजे अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। अनीता की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी और वह मूल रूप से राजापुर कर्ण, थाना तिलोई, जनपद अमेठी की निवासी थीं।

परिजनों के अनुसार, रात में जब काफी देर तक अनीता कमरे से बाहर नहीं आईं, तो परिजनों ने दरवाज़ा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज़ न आने पर उन्होंने कमरे में झांक कर देखा तो अनीता फंदे से लटकी हुई मिलीं। परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।