थार और फॉर्च्यूनर सवार दबंगों का तांडव, महिला से छेड़छाड़ और मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपबीती

रामनगरी अयोध्या में थार और फॉर्च्यूनर सवार दबंगों के उत्पात का मामला सामने आया है। थाना इनायतनगर क्षेत्र में भाई के साथ मां का इलाज कराकर लौट रही एक महिला और उसके परिजनों पर दबंगों ने हमला कर दिया।

थार और फॉर्च्यूनर सवार दबंगों का तांडव, महिला से छेड़छाड़ और मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपबीती
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। रामनगरी अयोध्या में थार और फॉर्च्यूनर सवार दबंगों के उत्पात का मामला सामने आया है। थाना इनायतनगर क्षेत्र में भाई के साथ मां का इलाज कराकर लौट रही एक महिला और उसके परिजनों पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर महिला व उसके भाई को बुरी तरह पीटा।

पीड़िता के मुताबिक, वह ई-रिक्शा से भाई के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में दबंगों ने पहले फब्तियां कसीं और अश्लील हरकतें कीं। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाड़ी रोककर महिला और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन आरोपियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि उन्होंने भरे रास्ते में हमला जारी रखा।

पीड़ित महिला ने रोते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दबंगों को महिला को चिढ़ाते और धमकाते हुए देखा जा सकता है। महिला ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की और उसे डराने-धमकाने का काम किया।

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।