बारात में आए युवक पर शराबियों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
गोरखनाथ में स्थित एक मैरिज हाल पर संत कबीर नगर से आये एक बारात में आए एक युवक पर शराबियों द्वारा किये गये जानलेवा हमलें में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र दिया है।
गोरखपुर। गोरखनाथ में स्थित एक मैरिज हाल पर संत कबीर नगर से आये एक बारात में आए एक युवक पर शराबियों द्वारा किये गये जानलेवा हमलें में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार- रमेश पुत्र पाटेश्वरी पासवान निवासी ग्राम उत्तर पट्टी थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर ने गोरखपुर के गोरखनाथ थाने में दिए तहरीर में लिखा है कि मैं अपने साले श्रीनाथ पासवान के साथ गोरखनाथ स्थित साक्षी मैरिज हाल में आए हुए बारात में आये थे। मैरिज हॉल पर पहुंचने के बाद गाड़ी पार्किंग कर ही रहे थे कि वहां पर पहले से मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथ चार-पांच की संख्या में मौजूद अन्य लोग जोकि शराब पी रहे थे और नशे में थे, गाली गलौज देने लगे। जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने गोलबंद होकर हमला कर दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। तथा मेरे साले श्रीनाथ पासवान के गले से सोने की चेन छीन ली और बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे श्रीनाथ को गंभीर चोट आई हैं। सूचना पर पहुंचे बारातियों द्वारा अचेत अवस्था में घायल को नजदीकी आनंद लोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल डायल-112 पुलिस को देने के साथ ही लिखित गोरखनाथ थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उक्त घटना के संदर्भ में बात करने पर थाना प्रभारी गोरखनाथ ने बताया मामले में अज्ञात पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
REPORTED BY - AJEET SINGH
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR