जश्ने विलादत-ए-मुस्तफ़ा पर दावते इस्लामी ने जिला अस्पताल में किया फल-पानी वितरण

संगठन के साद अत्तारी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों और गरीबों को फल एवं पानी वितरित किया गया।

जश्ने विलादत-ए-मुस्तफ़ा पर दावते इस्लामी ने जिला अस्पताल में किया फल-पानी वितरण
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। हज़रत मोहम्मद साहब के 1500वें जश्ने विलादत-ए-मुस्तफ़ा के शुभ अवसर पर दावते इस्लामी संगठन की ओर से सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के साद अत्तारी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों और गरीबों को फल एवं पानी वितरित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य ज़रूरतमंदों की मदद करना और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना था। दावते इस्लामी संगठन लंबे समय से मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए ऐसे सामाजिक कार्य करता आ रहा है।

इस मौके पर GNRF टीम से साद अत्तारी, शादाब अत्तारी, सादिक, अज़हान, हाफिज एहतिशाम, फरहान सैफ, शोएब, फैजान और उवैस मौजूद रहे। टीम ने जिला अस्पताल, केयर हॉस्पिटल, मज़दूर अस्पताल और अनाथालयों में मरीजों, बच्चों व ज़रूरतमंद व्यक्तियों को फल और तोहफ़े बांटकर पैग़ंबर ए इस्लाम की विलादत की खुशी साझा की।