हरदोई में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग, गृहस्थी हुआ राख
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

हरदोई/जनमत न्यूज। अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ गांव में गैस सिलेंडर लीकेज से भीषण आग लग गई, जिसमें एक परिवार की गृहस्थी पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में करीब 20 हजार रुपये नगद समेत घर का सारा सामान नष्ट हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज होने से आग भड़क उठी। घटना की जानकारी तत्काल 112 सेवा को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सूचना के करीब दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था। इस हादसे ने न सिर्फ प्रभावित परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया है, बल्कि प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।