युवक ने डमरू और थाली बजाकर सड़क के लिए किया अनोखा प्रदर्शन, वीडियो हुआ वायरल
जिले के मौदहा तहसील अंतर्गत अरतरा गांव में एक युवक ने सड़क की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींच लिया। युवक ने डमरू और थाली बजाकर सड़क की मांग करते हुए ग्राम प्रधान, स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा।

हमीरपुर/जनमत न्यूज। जिले के मौदहा तहसील अंतर्गत अरतरा गांव में एक युवक ने सड़क की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींच लिया। युवक ने डमरू और थाली बजाकर सड़क की मांग करते हुए ग्राम प्रधान, स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में युवक सड़क पर डमरू और थाली बजाते हुए सरकार से गांव में सड़क निर्माण की मांग करता नजर आ रहा है। प्रदर्शन के दौरान उसने ग्राम प्रधान, विधायक और जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों को निकम्मा करार देते हुए उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट में लिखा गया – "योगी जी, जनता आपके विकास का हिसाब मांग रही है।" कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर कब तक गांव के लोग विकास की सिर्फ बातें सुनते रहेंगे और बुनियादी सुविधाओं के लिए इस तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि अरतरा गांव में वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के मौसम में कीचड़ और गड्ढों से आवागमन बाधित होता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को काफी परेशानी होती है।