जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एनडीआरएफ की बोट से पहुंचे कटान प्रभावित जानकीनगर, राहत कार्यों का लिया जायज़ा

स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र सहित प्रशासनिक टीम के साथ तहसील महसी क्षेत्र का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एनडीआरएफ की बोट से पहुंचे कटान प्रभावित जानकीनगर, राहत कार्यों का लिया जायज़ा
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और कटान की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र सहित प्रशासनिक टीम के साथ तहसील महसी क्षेत्र का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ की मोटर बोट के माध्यम से ग्राम जानकीनगर, जोधेपुरवा, कोढ़वा, टंच आदि जलभराव व कटान प्रभावित गांवों का भ्रमण किया और स्थानीय हालात का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त और सतर्क निगरानी रखी जाए। किसी भी ग्रामवासी को कोई कठिनाई न हो, इसकी सुनिश्चित व्यवस्था हो। शरणालयों में रहने वालों के लिए भोजन, पेयजल, रोशनी जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। राहत कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत पूरे प्रसाद सिंह के मजरे जानकीनगर का बोट से भ्रमण किया गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं। चार बोटों की सहायता से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। उन्हें पूरे सीतापुर में स्थापित शरणालय में ले जाया जा रहा है।

निरीक्षण के समय मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी महसी राम दयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.के. श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड जे.पी. वर्मा, तहसीलदार विकास कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।