कन्नौज में पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़, महिला की हत्या कर लूट करने वाला सूरज कश्यप गोली लगने से घायल, साथी जसवंत फरार

पुलिस टीम ने सदर क्षेत्र के रामपुर मजरे गांव में दबिश दी। खुद को घिरता देख सूरज ने पुलिस टीम पर सीधी फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सूरज के पैर में गोली लग गई और वह गिरकर घायल हो गया।

कन्नौज में पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़, महिला की हत्या कर लूट करने वाला सूरज कश्यप गोली लगने से घायल, साथी जसवंत फरार
REPORTED BY - ASHWANI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। महिला की हत्या कर लाखों की लूट करने वाले शातिर लुटेरे से कन्नौज पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान लुटेरा सूरज कश्यप पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी जसवंत मौके से फरार हो गया। घायल सूरज को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सदर क्षेत्र के रामपुर मजरे गांव में दबिश दी। खुद को घिरता देख सूरज ने पुलिस टीम पर सीधी फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सूरज के पैर में गोली लग गई और वह गिरकर घायल हो गया।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं फरार बदमाश जसवंत की तलाश में पुलिस की सर्च ऑपरेशन जारी है।

उल्लेखनीय है कि दोनों बदमाशों सूरज और जसवंत ने सोमवार को मकरन्दनगर में बैंककर्मी महिला की हत्या कर लाखों की लूट को अंजाम दिया था। दोनों ही बदमाशों पर डीआईजी कानपुर ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जसवंत को भी जल्द गिरफ्तार कर घटना की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।