हरदोई में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, होटल मालिक और गुर्गों की दबंगई से अधिवक्ताओं में आक्रोश

उप्र के हरदोई जनपद में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दबंग होटल मालिक और उसके गुर्गों ने एक अधिवक्ता पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया।

हरदोई में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, होटल मालिक और गुर्गों की दबंगई से अधिवक्ताओं में आक्रोश
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दबंग होटल मालिक और उसके गुर्गों ने एक अधिवक्ता पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया।

यह सनसनीखेज वारदात शहर के रंजना होटल के बाहर हुई,जहां मामूली कहासुनी के बाद अधिवक्ता को लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में एक अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुआ,जिसके चलते पूरे अधिवक्ता समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता दीपक पाल अपने साथी अधिवक्ता दीपक त्रिपाठी के साथ रंजना होटल से भोजन थाली पैक कराने पहुंचे थे। 400 का भुगतान करने के बाद वह होटल के बाहर पान की गुमटी पर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान पान की दुकान पर बैठे युवक ने पैसे मांगे।

अधिवक्ता द्वारा थोड़ी देर रुकने की बात कहने पर दुकानदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। आरोप है कि होटल मालिक अनुराग,पान की गुमटी पर मौजूद युवक और होटल के चार कर्मचारियों ने मिलकर अधिवक्ता पर हमला बोल दिया।

लोहे की रॉड और डंडों से अधिवक्ता दीपक पाल को तब तक पीटा गया,जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज जारी है। घटना की खबर फैलते ही अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

बड़ी संख्या में अधिवक्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि पकड़े गए युवक घटना में शामिल नहीं हैं और पुलिस जानबूझकर असली आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

इसी बात को लेकर शहर कोतवाल और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई होगी,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस तीनों युवकों को कोतवाली ले गई है,लेकिन अधिवक्ताओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। अधिवक्ता समाज ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि होटल संचालक और उसके साथियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई,तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।