बहराइच में आदमखोर भेड़िए का हमला, तीन वर्षीय मासूम को उठा ले गया, ग्रामीणों में दहशत

जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गन्धु झाला गांव में मंगलवार को आदमखोर भेड़िए ने तीन वर्षीय मासूम बच्चे को घर के बाहर खेलते समय उठा लिया। घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

बहराइच में आदमखोर भेड़िए का हमला, तीन वर्षीय मासूम को उठा ले गया, ग्रामीणों में दहशत
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गन्धु झाला गांव में मंगलवार को आदमखोर भेड़िए ने तीन वर्षीय मासूम बच्चे को घर के बाहर खेलते समय उठा लिया। घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

भेड़िए के हमले के बाद मासूम बच्चे के लापता होने से परिजनों में चीख-पुकार और कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण बच्चे की तलाश में खेतों और आसपास के इलाकों में जुट गए। लेकिन देर रात तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में जंगली जानवरों की हलचल बढ़ गई है। दिनदहाड़े हुए इस हमले ने बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अब अपने घरों के बाहर बच्चों को खेलने तक नहीं दे रहे हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द आदमखोर भेड़िए को पकड़ा जाए और इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।