घने कोहरे में अलीगढ़ रिंग रोड पर भीषण हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े, एक दर्जन घायल

कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम होने के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे वाहनों में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घने कोहरे में अलीगढ़ रिंग रोड पर भीषण हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े, एक दर्जन घायल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —

अलीगढ़/जनमत न्यूज। थाना लोधा क्षेत्र के नेशनल हाईवे रिंग रोड पर चिकावटी गांव के पास घने कोहरे के कारण गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम होने के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे वाहनों में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस सरकारी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में से तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। अन्य सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब राज्य के कुराली गांव निवासी ट्रक चालक विमल ने बताया कि वह पंजाब से ट्रक लेकर अलीगढ़ की ओर आ रहा था। घने कोहरे के कारण अचानक पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसका ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में ट्रक में सवार करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकरा गईं और हादसा और बड़ा हो गया।

वाहनों की टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। हादसे के कारण रिंग रोड पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाई और उसकी मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा कराया गया, जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जिला मलखान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रितेश ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल 7 से 8 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया था। सभी को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में तीन से चार महिलाएं भी शामिल हैं।