अलीगढ़: दबंगों ने घर से बाहर निकालकर रास्ते में की युवक की पिटाई व फायरिंग, तीन गिरफ्तार

उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले लोगों के बीच शनिवार की दोपहर उस वक्त चीख पुकार और भगदड़ मच गई.

अलीगढ़: दबंगों ने घर से बाहर निकालकर रास्ते में की युवक की पिटाई व फायरिंग, तीन गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले लोगों के बीच शनिवार की दोपहर उस वक्त चीख पुकार और भगदड़ मच गई, जब आधा दर्जन दबंग बदमाश युवकों द्वारा एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।

युवक अज्ञात दबंग युवकों के चुगल से छुटकर अपनी जान बचानें के लिए भागकर एक घर के अंदर घुस गया तो उक्त दबँग युवक भी दौड़कर उस घर के अंदर घुस गए और घर के अंदर जान बचाने के लिए छुपे युवक की जमकर पिटाई की।

घर के अंदर घुसकर दबंगों द्वारा एक युवक के साथ की जा रही मारपीट की घटना को देख मकान मालकिन महिला की चीख निकल गई और उसने दबंग युवकों समेत पीड़ित युवक को अपने घर से बाहर निकालते हुए शोर मचा दिया।

महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग युवक को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर रहे युवकों के चुंगल से उसकी जान बचाते हुए तीन से चार युवकों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों द्वारा अपने साथियों को पकड़ता देख उनके अन्य साथी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और पब्लिक द्वारा युवक के साथ मारपीट करने वाले दबँग युवकों को अपने हिरासत में लेकर थाने ले गई।

दिनदहाड़े की गई मारपीट की इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि आज 03 जनवरी को थाना गाँधीपार्क पुलिस को सूचना मिली कि आवास विकास कॉलौनी के पास थाना अकराबाद क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवक इकट्ठा होकर एक लड़के को मारने आये है।

इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची, तो वहाँ उपस्थित लड़कों में से एक ने फायर किया. जिससे मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 लड़कों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक लड़के के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। प्रकरण में पुलिस की तरफ से सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।