बरसाना CHC अधीक्षक पर महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लीलता के आरोप, जाँच समिति गठित 

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है। इसमें SDM गोवर्धन, CMO मथुरा और बरसाना थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बरसाना CHC अधीक्षक पर महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लीलता के आरोप, जाँच समिति गठित 
REPORTED BY - JAHID, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मथुरा/जनमत न्यूज। बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सा अधीक्षक पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अश्लील हरकत और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था और जब उसने आवाज उठाई तो कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की गई।

आरोपों के तूल पकड़ने पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है। इसमें SDM गोवर्धन, CMO मथुरा और बरसाना थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

हालांकि इस मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है, जिस पर स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि महिला कर्मियों से जुड़े उत्पीड़न के मामलों को अक्सर दबा दिया जाता है।

इसी बीच पीड़िता आज गोवर्धन तहसील पहुंची, जहां SDM ने उसे दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब जनपदभर की निगाहें इस जांच समिति पर टिकी हैं। देखना होगा कि यह समिति सच्चाई को सामने लाती है या मामला भी अन्य फाइलों की तरह दबकर रह जाता है।