उपराष्ट्रपति पद के लिए सी.पी. राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, PM मोदी बने प्रस्तावक
सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरा। एनडीए के नेताओं की मौजूदगी से दिखी ताकत। जानिए पूरी जानकारी।

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:- उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने पहले प्रस्तावक के रूप में नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए। राधाकृष्णन ने निर्वाचन अधिकारी को चार सेट नामांकन पत्र सौंपे।
नामांकन के समय भाजपा और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता संसद भवन में मौजूद थे। इस दौरान एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेडीयू से ललन सिंह और संजय झा, लोजपा (रामविलास) से चिराग पासवान, जीतनराम मांझी सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
सी.पी. राधाकृष्णन तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता हैं। वह दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर जाकर महात्मा गांधी और अन्य महान हस्तियों की प्रतिमाओं को नमन किया।
संसद में संख्याबल को देखते हुए राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव भारतीय राजनीति में एक अहम प्रक्रिया है, क्योंकि यह न सिर्फ संसदीय राजनीति का प्रतिबिंब है, बल्कि गठबंधन की मजबूती और विपक्ष की रणनीति का भी इम्तिहान है।