एसटीएफ के एएसपी के फर्जी लेटर पैड से अध्यापकों की गोपनीय जानकारी मांगने वाले दो ठग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कौशाम्बी जिले की मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया।

लखनऊ/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कौशाम्बी जिले की मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। यह गिरोह STF गौतमबुद्ध नगर के एएसपी राजकुमार मिश्रा के फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से अध्यापकों व कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी मंगवा रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी प्रयागराज निवासी बजरंगी लाल गुप्ता और फतेहपुर निवासी जय प्रकाश तिवारी हैं। इनके पास से फर्जी लेटर पैड, दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक कागजात बरामद किए गए हैं।
सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी इन गोपनीय सूचनाओं के आधार पर अध्यापकों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करना चाहते थे। STF और स्थानीय पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया।
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।