बलरामपुर को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 1000 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह वे मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन-पूजन कर मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे। इसके बाद वे घुघुलपुर गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

बलरामपुर को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 1000 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे (27-28 सितंबर) पर बलरामपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे जिले को करीब 1000 करोड़ रुपये की 222 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 462.74 करोड़ की 160 परियोजनाओं का लोकार्पण और 568 करोड़ रुपये की 62 नई परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन योजनाओं से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली व कृषि जैसे क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री का आगमन शनिवार शाम 5:30 बजे प्रस्तावित है। वे तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह वे मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन-पूजन कर मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे। इसके बाद वे घुघुलपुर गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा के उपरांत मुख्यमंत्री राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे और प्रस्तावित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, श्रमिकों द्वारा विशाल पंडाल तैयार कराया जा रहा है, जिसमें हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

सीएम योगी का यह दौरा धार्मिक और विकास दोनों ही दृष्टि से अहम माना जा रहा है। जिलेवासियों में इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।