CMO ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का किया औचक निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का गहनता के साथ निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

मुजफ्फरनगर/जनमत। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का गहनता के साथ निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी कार्यशैली की गुणवत्ता को और अधिक सुधारने का प्रयास करें।
डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन कोल्ड चेन, औषधियों के रखरखाव, उपस्थिति पंजिका, आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपनी निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को ससमय उपस्थित होकर पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।
REPORTED BY - SANJAY KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR