योगी कैबिनेट की बैठक, एनकाउंटर में मारा गया बदमाश अमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्तावों को विचार के लिए रखा जाएगा। सचिवालय सेवा के आठ विशेष सचिव के पद भी बढ़ाने पर विचार हो सकता है।

लखनऊ/जनमत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्तावों को विचार के लिए रखा जाएगा। सचिवालय सेवा के आठ विशेष सचिव के पद भी बढ़ाने पर विचार हो सकता है।नगर विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश नगर निगम नियमावली-2025 को तैयार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया था। इसके आधार पर स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, डिजिटल संकेतक, बूम बैरियर, पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था, एएनपीआर कैमरा, सिस्टम, हैंडहेल्ड पीओएस डिवाइस, फास्टैग से भुगतान आदि की व्यवस्था होगी।
उधर, यूपी में एक और बदमाश एनकाउंटर में मारा गया है। मंगलवार की सुबह कारगिल चौराहे के पास बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूट के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी हत्याकांड का मंगलवार सुबह पुलिस ने खुलासा किया। मामले के एक आरोपी अमन को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।