सुप्रीम कोर्ट में भारी हंगामा: CJI बीआर गवई की ओर व्यक्ति ने फेंका सामान, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई (CJI BR Gavai) की ओर कोई वस्तु फेंकी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। घटना के बाद कुछ देर तक कार्यवाही रुकी रही।

सुप्रीम कोर्ट में भारी हंगामा: CJI बीआर गवई की ओर व्यक्ति ने फेंका सामान, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार
Published By- A.K. Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई (CJI BR Gavai) की ओर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की। यह घटना कोर्ट नंबर 1 में हुई, जहां उस समय कई मामलों की सुनवाई चल रही थी।

जैसे ही व्यक्ति ने वस्तु फेंकी, कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे अदालत कक्ष से बाहर निकाल दिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना के बाद कुछ समय के लिए कोर्ट की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, लेकिन जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई।

कानूनी पोर्टल LiveLaw की रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यक्ति अज्ञात है और उसकी मंशा को लेकर जांच जारी है। अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब पुन: समीक्षा की संभावना जताई जा रही है।

घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित जांच और अनुमति के कोर्ट हॉल के भीतर न जाए।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसने किसी व्यक्तिगत कारण या नाराजगी के चलते यह कदम उठाया हो सकता है।