एटा: चालक को नींद आने से खड़े ट्रैक्टर से टकराई बस, पांच लोग घायल; अस्पताल में भर्ती

उप्र के एटा जनपद में रोडवेज बस के चालक को नींद आने से बस जाकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर होते ही बस मची चीख पुकार मच गई।

एटा: चालक को नींद आने से खड़े ट्रैक्टर से टकराई बस, पांच लोग घायल; अस्पताल में भर्ती
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट  

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद में रोडवेज बस के चालक को नींद आने से बस जाकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर होते ही बस मची चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए पांच लोगों को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया जहां उनका चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है।

हमारे संवाददाता नन्द कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोडवेज बस नोएडा से फर्रुखाबाद जा रही थी तभी सिकन्दराराऊ बाईपास के समीप पर चालक को नींद का झोंका आ गया जिसके चलते बस खड़े ट्रैक्टर में टकरा गई और हादसा हो गया।

चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। बस में फंसे घायलों को एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

हादसे में अभिषेक कुमार पुत्र लवलेश कुमार उम्र 20 निवासी सदियापुर थाना जैथरा, सर्वेश पुत्र पुत्र हरिराम शाहजहांपुर मिर्जापुर एटा, संजय पुत्र शिवकुमार निवासी राजेपुर फर्रुखाबाद, रोहित पुत्र कुंवरपाल मोहब्बत पुर फिरोजाबाद,पूजा पुत्र विमल सिंह आगरा रोड चुंगी कोतवाली नगर घायल हुए है घायलों का उपचार चल रहा है।

घायल संजय ने बताया कि बस नोएडा से फर्रुखाबाद आ रही थी तभी ड्राइवर को नींद आ गई जिसकी वजह से बस टकरा गई और हादसा हो गया। मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर ने बताया हादसा सिकंद्राराऊ बाईपास जनपद हाथरस में हुआ है, घायलों को उपचार के लिए एटा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।