राज्यसभा और लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जब केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिए गए बयान का मुद्दा उठाया।

राज्यसभा और लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली (जनमत): सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जब केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिए गए बयान का मुद्दा उठाया। रिजिजू ने कहा कि डीके शिवकुमार ने संविधान में बदलाव की बात की है, जो संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। इस मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों में तीव्र हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जो संविधान की रक्षक बनने का दावा करती है, बाबा साहब अंबेडकर के स्पष्ट शब्दों को नजरअंदाज कर रही है, जिन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। बावजूद इसके, कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटका में मुस्लिम धर्म के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। 

जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने यह तक कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो संविधान में बदलाव किया जाएगा, और इन लोगों को संविधान का रक्षक बताया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है, और विपक्ष के नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया है, और कोई भी उसे बदलने का अधिकार नहीं रखता। इसके लिए हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। उन्होंने सवाल किया कि किसने कहा कि हम संविधान को बदलने जा रहे हैं।

इस पर किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम लीग की पॉलिसी को लागू किया, जिसे बाबा साहब ने नकारा था, और इस तरह कांग्रेस ने बाबा साहब की इज्जत को नुकसान पहुंचाया है। किरण रिजिजू ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम द्वारा सदन में दिए गए बयान को भी सुनाया और कांग्रेस अध्यक्ष को कार्रवाई करने की चुनौती दी।

Published By: Satish Kashyap