सड़क हादसे में ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत
बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्चा अपनी मां के पास सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बहराइच/नगर कोतवाली/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्चा अपनी मां के पास सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का भयावह दृश्य पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के हिंदुस्तान हॉस्पिटल के पास की है। जानकारी के अनुसार, एक महिला सड़क के एक ओर खड़ी थी और उसका मासूम बच्चा दूसरी ओर से दौड़कर मां के पास आ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
अपने मासूम बेटे को आंखों के सामने ट्रैक्टर से कुचले जाते देख मां बदहवास हो गई और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार बताया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।