व्यापारी दंपत्ति पर जानलेवा हमला, पति की मौत, पत्नी एम्स रेफर
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र अंतर्गत महरानीगंज गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी दंपत्ति पर हमला कर इलाके में सनसनी फैला दी।

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र अंतर्गत महरानीगंज गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी दंपत्ति पर हमला कर इलाके में सनसनी फैला दी। बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी सुखदेव और उनकी पत्नी सरोजनी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और धारदार हथियार से भी हमला किया। इस हमले में सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व एडिशनल एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर एम्स रेफर कर दिया गया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस लूटपाट, रंजिश या अन्य किसी विवाद को लेकर हमले की आशंका जता रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।